गुरदासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1.50 लाख की हैरोइन के साथ दो तस्कर काबू

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 03:19 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर ने दो आरोपियों को काबू कर उनसे लगभग 1 लाख 50 हजार रूपए कीमत की 288 ग्राम हैरोईन बरामद की।

इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर श्री आदित्य ने बताया कि बहरामपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर जसविन्द्र सिंह ने गांव झबकरा में बंद पड़ी डिस्पैंसरी से आरोपी बादल पुत्र लवली कुमार निवासी  बरहामपुर को काबू कर उससे उससे बरामद प्लास्टिक लिफाफे की जांच करने पर उसमें से 266 ग्राम हैरोईन बरामद हुई।

जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एस.एस.पी.श्री आदित्य ने बताया कि इसी तरह दोरांगला पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर भूपिन्द्र सिंह ने टी-मोड़ गांव खुत्थी से आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बवे पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सांसिया मोहल्ला बहरामपुर को काबू कर उससे 22 ग्राम हैरोईन बरामद की। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News