इंटरनेशनल बाॅर्डर पर करोड़ों की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 10:54 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में फेंकी गई दो पैकेट हैरोइन बरामद की है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि शनिवार प्रात: बल के जवान फिरोजपुर सैक्टर की राजोके चैकपोस्ट पर तैनात थे तो इंटरनैशनल बार्डर के समीप उन्हें कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। जवानों द्वारा ललकारने पर सीमा पार से आए तस्करों द्वारा तार के ऊपर से कुछ फेंका जाने लगा। 

जवानों द्वारा फिर से ललकार कर जब फॉयरिंग की गई तो तस्कर धान की फसल एवं अंधेरे का लाभ उठाकर वापिस भाग गए। वहां पर पूरी रात कड़ी निगरानी रखी गई और सुबह होते ही सर्च ऑप्रेशन चलाया गया तो हैरोइन के दो पैकेट बरामद हुए जिनका वजन 1.980 किलोग्राम है ओर इंटरनैशनल मार्किट में इसकी कीमत 9.90 करोड़ रूपए आंकी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News