Breaking: नहीं बाज आ रहा Pakistan, भारत-पाक सरहद से करोड़ों की हैरोइन बरामद
punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 01:39 PM (IST)

अमृतसर ( नीरज): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल, भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की तरफ से चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव नष्ठा में से 5 किलो हैरोइन बरामद की गई है। पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ के लगभग बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार उक्त हैरोइन की पैकेट को ड्रोन के जरिए फेंका गया था और गेहूं की फसल के बीच यह पैकेट गिरे मिले। जिस समय ऑपरेशन चलाया गया तो यह भी सामने आया की तस्करों ने पैकेट को तलाश करने की काफी कोशिश की, क्योंकि गेहूं की फसल पैरों के नीचे आने के कारण काफी खराब पड़ी थी लेकिन पैकेट तस्करों के हाथ नहीं लग पाया।