रावी दरिया में बहकर आ रही करोड़ों रुपए की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 12:30 PM (IST)

अजनाला(फरियाद): भारत-पाकिस्तान की सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 73वीं बटालियन के जवानों द्वारा सुबह के समय अजनाला सैक्टर अधीन पड़ती पोस्ट कोट रजादा के पास बहते रावी दरिया में बह कर आ रही करोड़ों रुपए की हैरोइन बरामद की गई। मिली जानकारी अनुसार रावी दरिया के द्वारा भारतीय क्षेत्र में आई एक पानी वाली बोतल में से बरामद हुई हैरोइन का वजन करीब 1 किलो, 600 ग्राम पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News