नहीं थम रहा पाक तस्करों की ओर से ड्रग्स भेजने का सिलसिला, 20 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 06:06 PM (IST)

जालंधरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 71वीं वाहिनी ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अंतररष्ट्रीय सीमा के नजदीक से चार किलो हैरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 430 किलो 824 ग्राम हैरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा पार करने के आरोप में 92 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा दस पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराए हैं। इसके अतिरिक्त 57 मैग्जीन, 650 कारतूस, दस पाक सिम कार्ड, छह पाक मोबाइल, और 32 हथियार बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News