हाईटेक जेल लगातार सुर्खियों में, फिर मिला ये अवैध सामान
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 12:36 PM (IST)

तरनतारन : करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई हाईटेक तकनीक की केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में आए दिन नशीले पदार्थ, मोबाइल बरामद होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उदाहरण के तौर पर दोबारा इस केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में से चैकिंग के समय 10 मोबाइल, 4 हैडफोन, 5 जुगाड़ू चार्जर, 5 डाटा केबल, 9 सिम की बरामदगी हुई है। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने 1 आरोपी को नामजद करते हुए 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जेल प्रशासन के विभिन्न सहायक जेल सुपरिटैंडैंट द्वारा थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि केंद्रीय जेल में से चैकिंग के समय 10 मोबाइल, 4 हैडफोन, 5 जुगाड़ू चार्जर, 5 डाटा केबल, 9 सिम बरामद हुई हैं।
क्या कहते हैं जेल सहायक सुपरिटैंडैंट
जेल के सहायक सुपरिटैंडैंट के बयानों पर जेल में उपस्थित हत्या केस में नामजद आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी नौशहरा ढाला व 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here