कोर्ट के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा: NRI महिला की कार के आगे लेटा बुजुर्ग, फिर जो हुआ...आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 01:21 PM (IST)

फिल्लौर: एक एन.आर.आई. व्यक्ति को कार सवार महिला को रोकने के लिए अपनी जान हथेली पर रख कर बीच सड़क पर लेटना पड़ गया। व्यक्ति को ऐसा करता देख लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे तभी वहां पर फिर जो ड्रामा आधे घंटे तक चला उसे देख हर कोई हैरान परेशान हो गया।

कार में बैठी महिला ने एन.आर.आई. पर शारीरिक शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए जबकि एन.आर.आई. ने कहा उसने उक्त महिला से 4 लाख से ज्यादा रुपए लेने हैं जो उसने झूठ बोल कर उससे ठग लिए। वह कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था। उसे रोकने का और कोई चारा नहीं बचा तो उसे बीच सड़क में लेटकर उसे रोकना पड़ा।

फिल्लौर कचहरी परिसर के बाहर उस वक्त एक हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक बुजुर्ग व्यक्ति एन.आर.आई. जगतार सिंह वासी गांव मुठडा कलां भाग कर फिल्लौर-नवांशहर मुख्य सड़क जो ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते व्यस्त रहती है, पर आकर जमीन पर लेट गया जिससे आने-जाने वाला पूरा ट्रैफिक जाम हो गया और लोग बुजुर्ग जगतार सिंह को बचाने के लिए दौड़ कर सड़क के बीच पहुंचे और जैसे ही उसे उठाकर सड़क से बाहर खड़ा किया तो वह सामने खड़ी कार सवार महिला से बहस करने लग पड़ा।

महिला ने भी आगे से चीखते हुए कहा तुमने जो शारीरिक शोषण किया है वह आज पूरी दुनिया को बताएगी। जगतार सिंह ने वहा पहुंच पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार सवार महिला पर आरोप लगाते हुए बताया की वह कनाडा का रहने वाला है। उसकी पहचान कार में बैठी औरत बलविंदर कौर के साथ हुई, जिसने उसे कहा कि उसे कुछ रुपयों की जरूरत है वह उसे भेज दे, बदले में वह गांव में पड़ी 6 कनाल जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम करवा देगी।

वह उसे रुपए भेजता रहा अब जब वह कनाडा से अपने गांव पहुंचा और उक्त महिला बलविंदर कौर के पास रजिस्ट्री करवाने के लिए गया तो उसने रजिस्ट्री करवाने के बदले 1000 डालर और ले लिए उसके बावजूद भी वह रजिस्ट्री नहीं करवा रही। जब भी वह उसके घर उसे मिलने जाता है तो वह घर में नहीं थी। उसे पता चल चुका था कि उसके साथ ठगी हो गई। गत दिवस उसे पता चला कि बलविंदर कौर अपने किसी अदालती काम के संबंध में फिल्लौर अदालत परिसर में आ रही है तो वह भी वहां पहुंच गया। जैसे ही वह वहां से बाहर निकली तो उसने उसे रोक कर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूकी तो मजबूर हो उसे अपने रुपए वापस लेने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। उसने इस संबंध में एक शिकायत डी.एस.पी. फिल्लौर के पास भी की हुई है।

इस संबंध में पूछने पर महिला बलविंदर ने बताया कि उक्त एन.आर.आई. उस पर गलत इल्जाम लग रहा है जो रुपए वह उसके देने की बात कर रहा है, वे विदेश में बैठी उसकी नानी ने उसे भेजे थे। उल्टा इस एन.आर.आई. के पास से रुपए लेने के बदले यहां पंजाब आकर उसने न केवल उसका शारीरिक शोषण किया बल्कि दूसरे लोगों के पास उसे भेजने की पेशकश भी रखी। वहां पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों पार्टियों को थाने ले गई, जिन्होंने 2 दिन बाद थाने दोबारा बुलाया गया है। पुलिस ने कहा जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News