बरगाड़ी आंदोलन को पंजाब सरकार, आप व लिप का समर्थन : हिन्दू पंचायत

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:02 AM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): हिन्दू पंचायत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के विरोध में चल रहे बरगाड़ी आंदोलन को पंजाब सरकार, आम आदमी पार्टी व लोक इंसाफ पार्टी द्वारा हवा देने की कोशिशों को पंजाब के लिए घातक संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन द्वारा बरगाड़ी कांड को लेकर 1 नवम्बर को ‘पंजाब बंद’ कॉल का हिन्दू समाज व व्यापारी खुलकर विरोध करेंगे।

हिन्दू पंचायत प्रमुख राजीव टंडन ने कहा कि बरगाड़ी कांड की तीसरी पुण्यतिथि पर आंदोलन के मंच से कांग्रेस, आप व लिप के नेताओं की गरजना से साबित हुआ है कि उक्त राजनीतिक दलों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मान-मर्यादा की नहीं, बल्कि सिख वोट बैंक पक्का करने की ङ्क्षचता ज्यादा है। उन्होंने विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के विरोध में काली दीपावली मनाने पर कहा कि बैंस ब्रदर्स धर्म के नाम पर लोकसभा चुनाव जीतने व पंजाब में सत्तासीन होने के स्वप्न पूरे करने के लिए हिन्दुओं के त्यौहार की खुशियों को बैरंग करने का गंदा राजनीतिक खेल खेल रहे है। वहीं दूसरी ओर सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन त्यौहारों पर पंजाब बंद की कॉल देकर अपनी ओच्छी राजनीति के चक्कर में लोगों का व्यापार ठप्प करने पर तुले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News