Punjab : हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, लोगों को ब्लैकमेल कर करते थे जबरन वसूली
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 07:32 PM (IST)
जलालाबाद : इलाके में लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस उपकप्तान अछरू राम शर्मा ने बताया कि सुरिंदर कुमार पुत्र हरी राम निवासी बघे के उताड़ ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि आरोपियों में जोतम कौर पत्नी मनजीत सिंह, जसविंदर कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी गंग कनाल, सुनीता कौर पत्नी शमशेर सिंह निवासी टिड्डी अराईयां वाला, कृष्णा रानी पत्नी मक्खन सिंह, छिंदो बाई पत्नी अंग्रेज सिंह निवासी चक्क मलोचां (हीरे वाला), सुखचैन सिंह पुत्र करनैल सिंह व गोबिंद सिंह पुत्र हरमंदर सिंह निवासी करनीवाला द्वारा मिलकर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करते हुए उससे जबरन भारी रकम की वसूली की गई थी।
पुलिस उपकप्तान ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से एक मोबाइल फोन वीवो, नकद पैसे में 35 हजार, 50 हजार व 45 हजार रूपए कुल एक लाख 30 हजार रूपए की नकदी, 1 लाख 10 हजार रूपए गूगल पे के माध्यम से, 5 लाख रूपए नकद, 2 चैक एक 10 लाख व दूसरा 5 लाख रूपए लिए गए जोकि पुलिस ने बरामद कर लिए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि ब्लैकमेल करने वो आरोपियों द्वारा अतीत में अन्य भोलेभाले लोगों से की गई जबरन वसूली व हनीट्रैप के अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके।