पंजाब में हत्यारे पिता का सरेंडर, 16 साल की बेटी को मारकर शव Bike से बांध पूरे गांव में था घुमाया, फिर..
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 12:48 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): अमृतसर में ऑनर किलिंग के मामला में पिता ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।
क्या है मामला
टांगरा के गांव मचल में पिछले 2 दिनों से लापता चल रही नाबालिग लड़की अपने घर लौटी थी जिसे देखकर पिता इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने बेटी के चरित्र पर शक करते हुए तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पहले गांव में घुमाया और फिर उसे रेलवे लाइनों पर फैंक आया ताकि शव के ऊपर से ट्रेन गुजरने से यह रेल हादसा लगे।
मगर इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई और उसने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई जिसमें पिता शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर उसे दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना पूरे गांव वालों की आंखों के सामने हुई।