National Highway पर Bus और ट्रैक्टर ट्रॉली में भयंकर टक्कर, मंचर देख सहमे लोग
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 05:41 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गौराया) : पंजाब के नेशनल हाईवे पर आज बस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार, दीनानगर में नेशनल हाईवे पर रणजीत बाग के पास आज एक निजी कंपनी की बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि, गुरदासपुर से दीनानगर आ रही एक निजी कंपनी की बस जब अड्डा रणजीत बाग के पास पहुंची तो वहां से मुड़ने लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टक्कर हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस चालक ने जब ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने का प्रयास किया तो बस पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद जब उसने बस को रोकने का प्रयास किया तो अचानक ब्रेक पाइप फट गई, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 2 युवकों में से एक के सिर में चोट लग गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती कराया गया है। इस बीच बस कंडक्टर के अनुसार बस में सवार 2 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर बस डिवाइडर पर नहीं चढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस के डिवाइडर से टकराने से बस की गति धीमी हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here