Punjab में रूह कंपा देने वाला हादसा, खौफनाक मंजर की तस्वीरें देख दहल उठेगा दिल
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:06 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोसांझ रोड पर गांव सरहाल मुंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 3 बेटियां घायल हो गईं।
हादसा उस समय हुआ जब उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी और तीनों बेटियों के साथ एक्टिवा पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि, दोसांझ रोड पर गांव सरहल मुंडी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को फगवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बलविंदर कुमार की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल फगवाड़ा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी दोसांझ कलां प्रभारी ए.एस.आई सुभाष कुमार पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने कार चालक सुरिंदर पाल को हिरासत में ले लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here