भयानक सड़क हादसा, 2 वाहनों की जबरदस्त टक्कर में एक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 08:09 PM (IST)

बद्धनी कलां (बब्बी) : गत रात्रि एक सड़क हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव बुट्टर कलां में बीती रात छोटे हाथी से घोड़े ट्राली की टक्कर होने के कारण छोटे हाथी पर सवार एक परिवार की 13 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत जबकि एक महिला सहित 3 घायल हो गए। छोटा हाथी पर सवार एक परिवार गांव चीमा कोट ईसे खांके एक भट्ठे से बरनाला साइड से मुजफ्फरपुर यू.पी. की ओर जा रहा था। इस दौरान बद्धनी कलां से 5 किलोमीटर पीछे गांव बुट्टर कलां में तेज रफ्तार घोड़ा ट्राली चालक ने उसे टक्कर मार दी। मृतक लड़की के पिता करमवीर  पुत्र इसबारी निवासी वसथाड़ा, शाहपुर थाना, जिला मुजफ्फरपुर (यू.पी.) ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने परिवार के साथ गांव चीमा के भट्ठे से अपने वसथाड़ा उत्तर प्रदेश एक छोटे हाथी पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान  रात करीब 1.30 बजे बुट्टर कलां गांव के करीब पहुंचे तभी पीछे से आ रहे घोड़ा ट्रॉली चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। एक छोटे हाथी पीछे सो रही उनकी बेटी शिवानी की मौक पर ही मौत हो गई।  जबकि उसकी पत्नी और चालक वीरेंद्र सिंह और उसका भाई अजय सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी जिला मोगा के गांव जनेर घायल हो गए। इसके बाद में वहां मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद घोड़ा ट्रॉली चालक मदद करने के बजाय  मौके से फरार हो गया। सहायक पुलिस अधीक्षक रघविंदर प्रसाद ने बताया कि मृतक लड़की के पिता के बयान पर अज्ञात घोड़ा ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News