होशियारपुर हादसा : लापता लोगों की दूसरे दिन भी तलाश जारी, पानी में समा गई थी इनोवा कार
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 06:19 PM (IST)
गढ़शंकर : गढ़शंकर तहसील के पहाड़ों की गोद में बसे गांव जेजों में एस.आर.डी.एस. और पुलिस डाग सक्वायड के कर्मचारी की तरफ से रविवार को तेज बारिश के पानी में बही इनोवा सवार 12 लोगों में से 2 लोगों की अभी भी खोज जारी है। इस दौरान जांच टीम के साथ एस.डी.एम. गढ़शंकर शिवराज सिंह बल्ल भी मौजूद थे।
एसआरडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम ने शाम करीब चार बजे तक बारिश और खड्ड में दो किलोमीटर तक लापता लोगों की तलाश की, इस दौरान संबंधित गांवों के लोगों ने भी जांच टीमों की मदद की। वहीं, एसडीएम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल्ल ने कहा कि इस घटना में लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है और अब मंगलवार को ड्रोन की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि वे लापता लोगों की तलाश में प्रशासन की मदद करें और जांच टीमों का सहयोग करें।
गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे हिमाचल प्रदेश के देहला गांव से 12 लोग इनोवा कार में सवार होकर पंजाब के नवांशहर के पास महिंगरोवाल गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और जब उनकी कार जेजो के पास पहुंची तो गाड़ी तेज बारिश के चलते पानी में बह गई। गाड़ी में सवार 11 लोग पानी में बह गए और एक व्यक्ति को वहां खड़े 5 युवकों ने बचा लिया। इस घटना में पुलिस और लोगों ने 9 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस, एसआरडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें लगी हुई हैं।