Hoshiarpur : तेज रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:27 PM (IST)

होशियारपुर (पंडित) : दसूहा के गांव घोघरा में एक फॉर्च्यूनर कार ने मोटरसाइकल पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर जख्मी हो गया।
जानकारी अनुसार मोटरसाइकल पर सवार तीनों लोग प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं जो गांव काम से घर वापस जा रहे थे तो घोघरा नजदीक हाजीपुर की और से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पहले तो फॉर्च्यूनर चालक मौके पर खड़ा रहा परंतु मौका मिलते ही वह फरार हो गया। लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर दसूहा पुलिस को दे दिया है।