श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए फूलका, कहा- 'जारी रहेगी लड़ार्इ'

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:25 PM (IST)

अमृतसरः 1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को सजा मिलने के बाद विधयक व एडवोकेट एच.एस. फूलका श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए फूलका ने कहा कि अभी सिर्फ एक मोर्चा फतह हुआ है जबकि बड़ी लड़ार्इ अभी बाकी है।
PunjabKesari
फूलका ने कहा कि इसमें कोर्इ शक नहीं है कि समय की सरकार और सिस्टम ने दोषियों को बचाने के लिए हर प्रयास किए पर कानून और सच की जीत हुर्इ। फूलका ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बड़े लीडर को ऐसी सजा मिली है।
PunjabKesari
फूलका ने कहा कि सज्जन कुमार वह शख्स है जिसने 1984 में दिल्ली में जगह-जगह सिखों का कत्लेआम करवाया था पर वह उन पीड़ितों को सलाम करते है जिन्होंने लंबा समय इंसाफ की लड़ार्इ जारी रखी। फूलका ने कहा कि यह सिर्फ पीड़ितों की जीत नहीं है बल्कि पूरी सिख कौम की जीत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News