शहर में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:26 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,परमजीत,खुल्लर) : फिरोजपुर के सीमावर्ती सतलुज दरिया के कच्चे बांध के साथ लगते गांव हबीब के में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने एच सी परमजीत सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में अवैध शराब और एक पलटीना मोटरसाइकिल पकड़ा है जबकि आरोपी शंभू पुत्र लाहना पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गया।

यह जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि एच.सी. परमजीत सिंह के नेतृत्व में जब थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस गशत और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव हबीबके के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की शंभू नाम का व्यक्ति अवैध शराब तैयार करके बेचने का धंधा करता है जो इस समय अपने काले रंग के पलटीना मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर दरिया सतलुज के कच्चे बांध के रास्ते से गांव बारेके की ओर आ रहा है।

उन्होंने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल पर आ रहे इस आरोपी को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह अपना मोटरसाइकिल और अवैध शराब छोड़कर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि देखने पर वहां 201 बोतल अवैध शराब मिली जिसे लेकर थाना सदर फिरोजपुर में आरोपी शंभू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News