पंजाब में नहीं थम रहा गौ हत्या का सिलसिला, माहौल खराब करने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:11 PM (IST)

लुधियाना (राज): गौहत्या की रोकथाम न होने के कारण पंजाब के हिंदू संगठनों में भारी रोष है। फोक्ल प्वाइंट एरिया के जीवन नगर के नजदीक में चौकी से थोड़ी दूर गौ मांस फैंका हुआ मिलने की सूचना मिली है। इसका पता चलते ही हिन्दू संगठन वहां पर पहुंच गया। इस घटना से हिन्दू संगठनों काफी रोष पाया जा रहा है। हिन्दू संगठनों द्वारा इसको लेकर विरोध किया जा रहा हैं। विरोध के चलते उन्होंने धरना लगाने की कोशिश की। सूचना मिलते पुलिस वहां पहुंच गई और धरना नहीं लगाने दिया जा रहा। जानकारी के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 

PunjabKesari

बतां दें उक्त स्थल से एक गाय का सिर कटा हुआ व एक गाय जो की गर्भवती थी उसका पेट फटा हुआ तथा एक बछडा बरामद हुए हैं। हिन्दू संगठनों का कहना है कि पंजाब में मौहाल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दी जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले मालेरकोटला के हथुआ गांव में  एक गंदे नाले में गऊओं के कटे हुए अंग भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News