पति ने की दरिंदगी की सभी हदें पार, घटना सी.सी.टी.वी. में हुई कैद
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 04:15 PM (IST)
अमृतसर (गुरिन्दर सागर): मामला अमृतसर के थाना बी डिवीजन के अधीन आती चौकी शहीद उधम सिंह नगर के इलाका मुरब्बे वाली गली का है जहां सिमरन कौर नाम की महिला ने बताया कि उसको और उसके माता-पिता पर उसके पति नवदीप सिंह की तरफ से उन्हें बुला कर दातर के साथ जानलेवा हमला कर उनकी माता और पिता को बुरी तरह के साथ जख्मी कर दिया गया है जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उसने बताया कि उसका पति नशो के लिए उससे पैसे की मांग करता था जिसके चलते जब उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। उसकी तरफ से उन पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की है। इस संबंधी चौकी शहीद उधम सिंह नगर में शिकायत दर्ज करवा इंसाफ की मांग की है।
यह भी पढ़ें : ‘आप’ सरकार बनते ही पंजाब वक्फ बोर्ड में उठा विवाद, सी.ई.ओ. से अधिकार छीने
इस संबंधी बातचीत करते पुलिस अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि उन्हें सिमरन कौर की तरफ से शिकायत मिली है कि उसके पति की तरफ से जानलेवा हमला किया है जिसकी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here