मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं, सुखबीर व मजीठिया भी जांच को लिख कर दें : रंधावा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 09:47 AM (IST)

बटाला(बेरी): जेल और सहकारिता मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने अकाली नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि वह किसी भी निष्पक्ष जांच एजैंसी या फिर सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच के लिए तैयार हैं, साथ ही उन्होंने सुखबीर सिंह बादल को खुली चुनौती दी है कि वह भी अपने अकाली राज के समय पर घटी बेअदबी की घटनाओं, बिक्रम मजीठिया की चिट्टे की तस्करी में भागीदारी और गैंगस्टरों को शरण देने के आरोपों की समयबद्ध जांच करवाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि वह हर प्रकार की जांच के लिए लिख कर देने को तैयार हैं, साथ ही सुखबीर और मजीठिया भी जांच के लिए लिख कर दें। 

जेल मंत्री रंधावा ने कहा कि पिछली सरकार के समय पर अमन कानून की बुरी व्यवस्था और जेलों के बेकार प्रबंधों की क्षतिपूर्ति मौजूदा सरकार को भुगतनी पड़ रही है। जब से वह जेल मंत्री बने हैं, तब से अब तक राज्य की समूह जेलों में घटी विभिन्न घटनाओं के लिए 10 जेल अधिकारियों/कर्मियों को सेवामुक्त किया है और 50 कर्मचारियों को निलंबित किया है। रंधावा ने मौजूदा सरकार के दौरान हुए सुधारों का विवरण देते हुए बताया कि अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना और बठिंडा में मुख्य दरवाजे, अति सुरक्षा जोन और तलाशी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती, 12 जेलों में उच्च सुरक्षा जोन स्थापित किए गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News