सावधान, अगर आपने बिजली का बिल नहीं भरा तो तुरंत जमा करवा दें नहीं तो..

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 10:00 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): सावधान, अगर आपने बिजली का बिल नहीं भरा तो तुरंत जमा करवा दें नहीं तो विभाग कर्मचारी किसी वक्त भी आपके घर, फैक्टरी या दुकान पर पहुंचकर आपका कनैक्शन काट कर बिजली बंद कर देंगे। आज सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब-डिवीजन फिल्लौर अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बजली उपभोक्ता जिन्होंने अपने बिल जमा नहीं करवाएं, उनके विरूद्ध विभाग कड़ी कारवाई करने जा रहा है।

पहले ऐसी स्थिति में फोन पर या फि नोटिस भेजकर बिल जमा करवाने के लिए सूचित कर दिया जाता था परंतु इस बार ऐसा नहीं है। अगर किसी ने अपना बिल जमा नहीं करवाया तो वह तुरंत विभाग के कायार्लय पहुंचकर जमा करवा दे अन्यथा उन्होंने भी ऐसे उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए है। पता चला है कि सब-डिवीजन में कुल 22 हजार कनैक्शन हैं जिनमें 8 हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने बिल जमा नहीं करवाया। कर्मचारी ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं जिनकी संख्या आने वाले समय में और भी बढ़ सकती हैं। कोरोना वायरस को लेकर लंबे समय से कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़ा है, जो अभी तक पटरी पर नहीं लौट रहा जिस कारण ज्यादातर लोगों के पास बिजली का बिल जमा करवाने के पैसे तक नहीं बचे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News