सरकार की अनदेखी के चलते छत पर चढ़ कर गुस्से में आए प्रदर्शनकारी ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 02:35 PM (IST)

पटियालाः अपनी मांग को मनवाने के लिए मृतक आश्रित कमेटी के सदस्य 24-24 घंटे की भूख-हड़ताल करके अपना रोष जता रहे हैं। इसी के चलते पावरकॉम के मुख्य कार्यालय की छत पर खड़े 11 सदस्यों के समर्थन में आश्रित कमेटी के सदस्य पवन कुमार भदौड़ ने अपने पैट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसके साथियों ने उसके हाथ से बोतल और लाइटर छीन लिया। इसके बाद गुस्से में आए पवन ने छत से लटक कर कूदने की भी कोशिश की। छत पर बैठे उसके साथियों ने उसे खींचकर बचाया। 

यह भी पढ़ेंः त्योहार वाले दिन घर में छाया मातम, गोली मार नौजवान का किया कत्ल

50 दिनों से रोजगार की मांग को लेकर पावरकॉम के मुख्य कार्यालय के सामने बैठे एक अन्य सदस्य रजिंदर मुक्तसर ने भी अपने ऊपर पैट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसके हाथ से बोतल छीन कर उसकी जान बचाई परंतु बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके चलते हुए सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News