IIM ने बढ़ाई CAT रजिस्ट्रेशन की तारीख, यह है लास्ट डेट
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 10:03 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) ने कॉमन एडमिशन टैस्ट (कैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स कैट परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 सितम्बर थी। अब इसे बढ़ाकर 21 सितम्बर शाम 5 बजे तक कर दिया गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कैट रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 21 सितंबर-शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स अब कैट के लिए इम्फाल (मणिपुर) को पसंदीदा शहर के रूप में चुन सकते हैं। आई.आई.एम. कैट परीक्षा 27 नवम्बर को 150 शहरों के केंद्रों में 2 घंटे की अवधि के लिए 3 सत्रों में कम्प्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा आई.आई.एम. में विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। जनरल श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क 2300 रुपए है जबकि एस.सी./एस.टी./पी.डब्ल्यू.डी. श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1150 रुपए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here