Ludhiana: पुलिस की सैटिंग से चल रहा है ये अवैध कारोबार, लाखों रुपए की हो रही लूट-खसूट
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 09:55 AM (IST)
लुधियाना (तरुण): निवर्तमान पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ही एक मात्र ऐसे पुलिस कमिश्नर थे जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महानगर में लाटरी के अवैध गोरखधंधे पर पूर्ण रूप से लगाम लगा रखी थी। हालांकि उनके जाने के बाद जो भी कमिश्नर आए हैं, उनका ध्यान इस तरफ नहीं जा सका। ऐसे में अवैध लाटरी का धंधा करने वाले दुकानदार रोजाना लाखों रुपए लोकल व प्रवासी लोगों से लाटरी के नाम पर लूट-खसूट कर रहे हैं।
मीडिया की टीम थाना कोतवाली के इलाके गंदी गली व थाना डिवीजन नंबर 4 के इलाके मीना बाजार स्थित गली में पहुंची तो वहां 2 दुकानें ऐसी खुली थीं जहां पर आरोपी बेखौफ होकर अवैध लाटरी का धंधा कर रहे थे। डंके की चोट पर अवैध लाटरी का धंधा करने वाले ऐसे अपराधी लोगों को पुलिस का सरंक्षण प्राप्त है, यह बात जग जाहिर है। मीडिया की टीम जब उक्त दुकानों में पहुंची तो उन्हें जरा सी भी घबराहट या खौफ नहीं था। उनका कहना था कि उनकी हाई लैवल की सैटिंग है। अगर आपको भी कुछ सेवा पानी चाहिए तो बोलिए।
इस संबंधी थाना कोतवाली के प्रभारी इंस्पैक्टर गगनप्रीत सिंह व थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह का कहना है कि उनके इलाके में लाटरी बंद है। अगर कोई अवैध लाटरी का धंधा करता हुआ पाया गया को उसके खिलाफ सख्त कार्रेवाई होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here