Punjab में अवैध रेत माइनिंग का पर्दाफाश, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:20 PM (IST)

फिरोजपुर : पंजाब में अवैध रेत माइनिंग का पर्दाफाश हुआ है। तलवंडी भाई पुलिस ने अवैध रेत खनन में शामिल 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई गांव कोट कार कलां में लंबे समय से चल रहे एक अवैध रेत के गड्ढे के खिलाफ की गई है। पुलिस ने आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ सीता और जगसीर सिंह के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तलवंडी भाई थाने के सहायक पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल इलाके में गश्त कर रहा था। इस दौरान गांव कोटला मेन हाईवे स्थित सरताज हवेली के पास एक खास मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि सुरजीत सिंह और जगसीर सिंह (दोनों निवासी कोट कार कलां) उनकी ज़मीन पर रेत का गड्ढा बनाकर अवैध खनन कर रहे हैं। वे रेत चुराकर उसे आगे बेचते हैं।
मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने उक्त स्थान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से अवैध खनन करने के आरोप में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां जारी रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here