माफिया द्वारा खुलेआम चलाई जा रही नाजायज मिनी गैस एजेंसियां, जल्द होगा बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 06:08 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): अब इसे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं पुलिस प्रशासन की नालायकी कहे या फिर मिलीभगत के शहर भर में घरेलू गैस की कालाबाजारी के सैंकड़ों अड्डे खुलेआम चल रहे हैं। इसमें माफिया के गुर्गे पूरी तरह बेखौफ होकर जरूरतमंद और गरीब परिवारों की जेबें काटने का काला कारोबार चला रहे हैं जबकि संबंधित खाद्य सप्लाई विभाग की टीम व पुलिस कर्मचारी आंखें मूंदकर तमाशा देख रहे हैं।

हैरानीजनक है कि शहर भर के विभिन्न इलाकों में खुलेआम मौत का काला कारोबार कर रहे माफिया के गुर्गे करियाना स्टोर, मनियारी, साइकिल रिपेयर, गैस चूल्हे ठीक करने एवं बर्तन बेचने की दुकानें चलाने की आड़ में बेकसूर इलाका निवासियों की कीमती जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसमें एक छोटी-सी गलती कई हंसते-खेलते परिवारों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला सकती है। ताजा मामले की बात की जाए तो बस्ती जोधेवाल इलाके, सलेम टाबरी, भट्टियां गांव, बहादुर के रोड, भोरा रोड़, शिवपुरी, हैबोवाल, बिल्ला ब्लैकिया, चंडीगढ़ रोड स्थित भामिया, जीवन नगर, 33 फुटा रोड, ग्यासपूरा, मोती नगर, शेरपुर टंडारी आदि इलाकों में काला बाजार में द्वारा खुलेआम मिनी गैस एजेंसियां चलाई जा रही है। इसमें भारी संख्या में गैस के नजायज बड़े जखीरे स्टोर किए गए हैं जो कि पूरे इलाके को दहलाने और मौत का तांडव करने की क्षमता रखते हैं। 

हालांकि इनमें से अधिकतर नजायज अड्डे तो संबंधित इलाकों के पुलिस स्टेशनों से मात्र चंद कदमों की दूरी पर बने हुए हैं जिनमें गैस माफिया के गुर्गे खुलेआम छाती ठोक कर मौत का काला कारोबार कर रहे हैं और पूछने पर ऊपर से लेकर नीचे तक सेटिंग होने का पछतावा भी करते हैं। जहां पर ऑटो रिक्शा सहित बमनुमा देसी सिलेंडरों में गैस भरी जा रही है जो कि सीधे तौर पर मौत को न्योता देने के समान है। ऐसा नहीं है कि माफिया द्वारा चलाए जा रहे मौत के उक्त नजायज अड्डों के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों या फिर पुलिस प्रशासन को कोई खबर नहीं है बल्कि अधिकतर अड्डों पर तो विभागीय टीमों और निचले स्तर के पुलिस कर्मचारी तो इन अड्डों पर समय-समय पर हाजरी भरते रहते हैं।

जल्द होगा बड़ा एक्शन

माफिया द्वारा चलाए जा रहे मौत के काले कारोबार के खिलाफ ए.सी.पी. नॉर्थ मनिंदर बेदी ने जल्द बड़ा एक्शन करने का दावा किया है। उन्होंने कहा इलाके में गैर-कानूनी कारोबार करते किसी भी आरोपी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ 7 ईसी एक्ट एवं आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा बेदी ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं जिसमें वह इलाके में चल रही असामाजिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं जिसके सार्थक नतीजे जल्द आम जनता के सामने होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News