ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए अहम खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 05:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क: महिलायों में ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी बढ़ती ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा पंजाब में ब्रेस्ट कैंसर की मुफ्त जांच करने का ऐलान किया जा रहा है। आपको बता दें गत दिन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा द्वारा पटियाला के समाना में सरकारी अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस का उद्घाटन किया गया। 2 डायलिसिस मशीन भी स्थापित की गई है और वहीं अल्ट्रासाऊंड की सुविधा भी जल्द ही मिलेगी। इस अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच की जाएगी जोकि बिल्कुल मुफ्त होगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने बताया कि इसके साथ ही पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच मुफ्त होगी। यही नहीं इस स्क्रीनिंग डिवाइस के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच दौरान कोई स्पर्श, दर्द व रेडिएशन नहीं होगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही पंजाब में होम्योपैथिक व आयुर्वैदिक के आम आदमी क्लीनिक भी जल्द खोले जाएंगे।
आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 4446 महिलाए इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। कई बार तो इस बीमारी की तीसरी व चौथी स्टेज में जाकर पहचान होती है। लोगों का इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक न होना व ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग का जल्द न होना एक बड़ा कारण है। जौड़ा माजरा ने यह भी बताया कि इस तकनीक को एक मोबाइल वैन के जरिए गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here