Maa Chintpurni दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 09:24 AM (IST)

पंजाब डेस्क: छिन्नमस्तिका धाम माता श्री चिंतपूर्णी जी में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को माता के आसानी से दर्शन हो सकें, इस बारे डी.सी. राघव शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को माईदास सदन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर के लिए लिफ्ट, सिक्योरिटी व ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुलभ दर्शन करवाए जा सकें।
डी.सी. राघव शर्मा ने बताया कि दिव्यांग व 70 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए नि:शुल्क गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए उन्हें माईदास भवन से पास लेना अनिवार्य होगा। पास लेने के उपरांत ही ऐसे श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को नियुक्त किया गया है।