Golden Temple आने वाली संगत के लिए जरूरी खबर, जारी हुए सख्त Order

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 09:15 AM (IST)

पंजाब डेस्क: सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब आने वाली संगत के लिए जरूरी खबर है। दरअसल,  योग दिवस के दिन एक लड़की द्वारा परिक्रमा में योग आसन करने पर उठे विवाद के बाद शिरोमणि कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब में फोटोग्राफी करने या सैल्फी लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर कमेटी के पदाधिकारियों ने परिक्रमा में सेवारत सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए कि श्री हरिमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

इस अवसर पर मैनेजर राजिंदर सिंह रूबी, सतनाम सिंह झबाल, परिक्रमा प्रभारी मलकीत सिंह गिलवारी और गुलवीर सिंह ने परिक्रमा के सभी कर्मचारियों से विशेष बातचीत की और दिन-रात 24 घंटे ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारियों से सुझाव लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News