पंजाब में हथियार रखने के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, लिए जा रहे हैं सख्त Action

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 08:48 AM (IST)

मोहाली(संदीप): पंजाब में हथियार रखने के  शौकीनों  को अब सावधान होने की जरूरत है क्योंकि पंजाब सरकार इस पर सख्त हो गई है। इसके चलते मोहाली पुलिस ने 30 व्यक्तियों के वैपन लाइसेंस रद्द कर दिए है। 

डी.एस.पी. सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सभी 30 अर्जियों को अलग-अलग कारणों के चलते खारिज किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंपन लाइसैंस बनाए जाने को लेकर सरकार द्वारा सख्ती की गई है। गौरतलब है कि कुछ सालों में लोगों ने हथियारों के लाइसेंस प्राप्त कर उन्हें अपने पास रखने का जैसे एक कल्चर ही बना लिया है। इसके चलते ही लोगों के पास वैपन लाइसैंस और अधिक संख्या में हथियारों का होना पाया गया है। इस तरह के कल्चर पर नकेल कसने के लिए ही सरकार की तरफ से यह वैपन लाइसेंस बनाए जाने को लेकर सख्ती की गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News