रेलयात्रियों के लिए अहम खबर, इस रूट पर चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रैस ट्रेन
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 06:44 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर ): रेल विभाग ने वीरवार को बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर तथा अमृतसर के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस 14719/14720 चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस की 12 अक्तूबर से प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 07.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़े गए हैं। इस ट्रेन का ठहराव अमृतसर, व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, जगराओं, मोगा, फिरोजपुर, गुरुहरसहाय, जलालाबाद, फाजिल्का, अबोहर, श्रीगंगानगर, केसरी सिंहपुर व करनपुर सहित राजस्थान के कई स्टेशनों पर रखा गया है।