10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के Exam देने वाले Students के लिए जरूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 08:15 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूर खबर हैं। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले दिनों जारी किए गए 10वीं तथा 12वीं की रैगुलर तथा ओपन स्कूल की मार्च 2023 में होने वाली परीक्षाओं की फीस से संबंधित शैड्यूल रद्द कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक जनकराज महरोक ने बताया कि पहले से जारी शैड्यूल कुछ तकनीकी कारणों तथा रजिस्ट्रेशन की तिथियों के क्लैश के चलते रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि नया संशोधित शैड्यूल स्कूलों की आई.डी. पर उपलब्ध करवा दिया गया हैं।