SEO व मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला लेने वाले Students के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 11:41 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिला लेने वाले 9वीं व 11वीं के बच्चों के लिए अहम  खबर है कि ज्वाइंट एंट्रेस परीक्षा 30 मार्च को होने जा रही है जिसके चलते शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा रोल नंबर घर नहीं भेजा जाएगा। छात्रों को पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर हासिल करने होंगे। 

यह भी पढ़ें: Rain Alert: पंजाब में इस तारीख को बारिश का  Alert, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

छात्रों को रोल नंबर देखने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड pseb.in, शिक्षा विभाग  की वेबसाइट ssapunjab.org या epunjabschool.gov. in पर जाना होगा।  पेज पर जाने के बाद मेरिटोरियस स्कूलों से जुड़े लिंक पर जाकर वह अपना रोल नंबर डाउनलोड स्कूल ऑफ एमिनेंस की 75 प्रतिशत सीटें सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए और 25 प्रतिशत सीटें निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेंगी। बता दें कि निजी स्कूलों से आने वाले छात्रों की स्टूडेंट्स की सीटें खाली रह जाती हैं तो उस पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अवसर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Moosewala की मौ+त के बाद पहली बार मनाई होली, पिता बलकौर सिंह ने शेयर किया भावुक Post

वहीं बात दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस व मेरिटोरियस स्कूलों में 24002 सीटें उपलब्ध हैं जिस पर 9वीं कक्षा के लिए 90 हजार व 11वीं कक्षा के लिए 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। बता दें कि परीक्षा 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News