JEE Advanced-2024 के Exam देने वालों के लिए जरूरी खबर, ध्यान से पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 08:58 AM (IST)

लुधियाना(विक्की) : आईआईटीज़ में भावी इंजीनियरों के दाखिले के लिए इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटीएम) द्वारा लिए जाने वाले जॉइंट एंट्रेंस एगजाम एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड) के लिए इंफॉर्मेशन बुकलेट जारी कर दी है।

हैरानी वाली बात तो यह है कि इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले प्रतिभागियों को पिछले वर्ष की अपेक्षा 300 रूपए अधिक फीस भरनी पड़ेगी क्योंकि आईआईटी ने एपलीकेशन फीस बढ़ा दी है। पिछली बार तक जहां जनरल व ओबीसी वर्ग के कैंडीडेटस 2900 रूपए फीस भरते थे उन्हें अब 3200 रूपए भरने होंगे तभी जाकर छात्र परीक्षा में बैठ पाएंगे। वहीं एस.सी,एस.टी,विकलांग व महिलाओं को 1600 रूपए जमा करवाने होंगे। पिछली बार इन छात्रों का आवेदन शुल्क 1450 रूपए था जो 150 रूपए तक बढ़ा है।

उक्त जानकारी इंफॉर्मेशन बुकलेट से मिली है जहां परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसें योग्यता-पात्रता, रजिस्ट्रेशन फीस आदि शामिल हैं। कैंडिडेट्स जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। दरअसल, देश की आईआईटीज़ में एडमिशन के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड 2023 की मेजबानी करेगा। जेईई एडवांस 26 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में- पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन तारीख
जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे और 30 अप्रैल को शाम 5 बजे तक चलेंगे। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को फीस जमा करने के लिए 6 मई तक समय दिया जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News