अमृतसर वासियों के लिए अहम खबर, नववर्ष के अवसर पर 'आप' विधायक का तोहफा
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 09:00 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के तहत हर गरीब वर्ग के व्यक्ति का अस्पताल में 5 लाख तक का फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसमें कुछ हिस्सा राज्य सरकार व कुछ केंद्र सरकार की तरफ से अदा किया जाता था। लेकिन कुछ समय के दौरान इलाज की बकाया राशि की अदायगी न होने के चलते अस्पतालों ने इस योजना के तहत इलाज बंद कर दिया था, को अब नए साल के मौके पर फिर से शुरू कर सैंट्रल हलके के विधायक डा. अजय गुप्ता ने अमृतसर वासियों को नए साल का तोहफा दिया है। इस अवसर पर विधायक अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब के कई सारे अस्पतालों को पेमेंट की अदायगी न होने के चलते अस्पतालों में इस योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था, जिस संबंध में उन्होंने पंजाब के वित्त मंत्री के साथ इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया और अस्पतालों की पैंडिंग अदायगी भी क्लीयर करवाई गई, जिसके बाद अब एक बार फिर आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों का इलाज पंजाब में शुरू होगा। इस योजना के तहत आप विधायक ने आज अमृतसर शहर के संजीवनी अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों का इलाज शुरू करवा दिया है, अब मरीज इस अस्पताल में अपना इलाज फ्री करवा सकते हैं।
जिक्रयोग्य है कि यह स्कीम सैंटर सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जिसमें कुछ पैसे राज्य सरकार व कुछ हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा अदा किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय के दौरान अस्पतालों को बकाया रकम न मिली, जिस करके अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद हो गया था। पर अब पंजाब सरकार द्वारा हसपतालां के पैसे की अदायगी की जा रही है, जिसके चलते एक बार फिर पंजाब वासियों को आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करवाने में सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here