PSEB 10वीं और CBSE के 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख को जारी होंगे नतीजे

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 11:09 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सी.बी.एस.ई. 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते तक जारी होने की संभावना है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस बार सी.बी.एस.ई. पहले 10वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। चंडीगढ़ रीजन के विद्यार्थियों के रिजल्ट 7 या 8 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं। वहीं 12वीं के रिजल्ट 11 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं।

बता दें कि पहले 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किए जाने की योजना थी लेकिन किसी तकनीकी कारण के चलते इस तारीख में बदलाव करना पड़ा। वर्णनीय है कि सी.बी.एस.ई. द्वारा दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर कंडक्ट की गई थीं जिसमें टर्म-1 का रिजल्ट फरवरी में जारी कर दिया गया था। 

पी.एस.ई.बी. 10वीं का रिजल्ट 4 को
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज ने विशेष बातचीत में बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी होगा। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को रिजल्ट घोषित किए जाने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट भी 28 जून को जारी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News