बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख को सोच-समझकर घर से निकलें

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में सभी निजी और मिनी बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। लोग 9 अगस्त को सोच-समझकर घर से निकले क्योंकि एक दिन के लिए राज्य की सभी निजी और मिनी बसों का चक्का जाम किया जाएगा। इस संबंधित पंजाब मोटर यूनियन के नेताओं का कहना है कि वह अपनी मांगों संबंधित मुख्यमंत्री, ट्रांसपोर्ट मंत्री और अन्य अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने की अपील करते है। नेताओं ने कहा कि सरकार हमारी मांगे सुनने के लिए तैयार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर 9 अगस्त तक के बाद पंजाब की सभी निजी और मिनी बसों की चाबियां मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए मजबूर है। निजी बस कंपनियां ऐसे दौर से गुजर रही है कि अगर सरकार ने इन कंपनियों को  कायम रखने की कोशिश नहीं की तो यह कंपनियां खुद ही बंद हो जाएंगी, जिस कारण लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। निजी बस संचालकों ने कहा कि अगर 9 अगस्त से पहले उनकी मांगों का हल ना किया गया तो उस दिन चक्का जाम करेंगे। संचालकों ने कहा कि 9 अगस्त तक सरकार ने मुद्दों का हल नहीं निकाला तो सभी बस आप्रेटर 14 अगस्त को अपना विराध जताते हुए बसों को आग लगा देंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News