Punjab : शिक्षा बोर्ड से सर्टीफिकेटों की दूसरी कापी हासिल करने वालों के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:48 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आम जनता को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से अपने प्रमाणपत्रों की दूसरी प्रति (डुप्लीकेट कॉपी) प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। मौजूदा प्रक्रिया में ऐसे सर्टिफिकेट जारी करने के लिए करीब 37 चरण थे, लेकिन इसे सरल बनाने से अब केवल 4 चरण ही बचे हैं। आम जनता इस संबंध में अपना आवेदन निम्नानुसार कर सकती है और बोर्ड द्वारा ऐसे आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से 3 दिन के भीतर किया जाएगा। अतः अब आम जनता को अपने ऐसे आवेदनों के लिए बोर्ड या बोर्ड के अन्य कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है। 

यह भी पढ़ें  :  बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेसियों का जबरदस्त हंगामा, जानें क्या बोले प्रताप सिंह बाजवा

इस प्रक्रिया में सबसे पहले 'डुप्लीकेट सर्टिफिकेट' का नाम बदलकर 'सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी' कर दिया गया है। इस संबंध में सभी आवेदन बोर्ड को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त होंगे। इस संबंध में आवश्यक शुल्क भी ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा, जिसके लिए बोर्ड द्वारा एक पेमेंट गेटवे भी तैयार किया गया है। आवेदक-अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने और आवश्यक शुल्क जमा करने के बाद, उसे अपने आवेदन के संबंध में अपने मोबाइल पर एक टेक्स्ट संदेश के रूप में एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी और वह अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News