विरासत-ए-खालसा जाने वालों के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:06 PM (IST)

श्री आनन्दपुर साहिब (चोवेश लटावा): श्री आनन्दपुर साहिब में विरासत-ए-खालसा देखने जाने वालों के लिए अहम खबर है। बता दें कि देश-दुनिया में अलग पहचान बनाने वाला विरासत-ए-खालसा छमाही रख-रखाव के लिए 24 से 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। मुरम्मत होने के बाद इसको फिर से चालू किया जाएगा। 

PunjabKesari

एक प्रवक्ता ने बताया कि नियमों अनुसार विरासत-ए-खालसा की जरू री मुरम्मत व रख-रखाव आम दिनों में नहीं हो सकता, उनको करवाने के लिए 6 महीनों के बाद विरासत-ए-खालसा को 8दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसके साथ ही यह भी हिदायतें दी गई हैं कि सैलानी 24 से 31 जुलाई तक कोई भी प्रोग्राम न बनाएं। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त के बाद रोजमर्रा की तरह विरासत -ए-खालसा सुबह 10 बजे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News