2 दिनों के लिए Train यात्रियों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना, जानें क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:46 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत नए फुटब्रिज का काम जोरों से चल रहा है जिसके चलते अगले दो दिनों तक 2 गाड़ियां बंद रहेंगी जिस कारण यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 11, 12 व 13 तारीख को अबोहर से फाजिल्का जाने वाली गाड़ी और अंबाला इंटरसिटी गाड़ी का आवागमन बंद रहेगा। जबकि बाकी गाडियां रूटीन के हिसाब से चलती रहेंगी।
रेलवे अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि 11 मार्च को गाड़ी संख्या 54559-54560 जो कि बठिंडा से फाजिल्का जाती है वह बंद रहेगी जबकि 12 व 13 मार्च को 14525, 14526 अंबाला से श्रीगंगानगर तक जाने वाली गाड़ी बठिंडा तक ही रहेगी। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों दौरान इन गाड़ियो के बंद रहने से यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए यात्री अन्य गाड़ियों का सहारा लें सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here