अहम खबर: JIO ने पंजाब के इन शहरों में लांच की 5G सर्विस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 08:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  रिलायंस JIO यूजर्स के लिए खुशी खबर सामने आई है। कम्पनी ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क 5G की सेवा शुरू की है। JIO चंडीगढ़ के 11 शहर में 5जी सर्विस लांच की है। 5G सेवाओं का सबसे बड़ा मल्टी स्टेट रोलआऊट है। JIO ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी  5G सर्विस शुरू की है।

चंडीगढ़ के साथ 6 राज्यों के 11 शहरों में एक साथ 5G सर्विस लॉन्च कर, JIO ने अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्टेट 5G रोलआउट किया है। JIO 5G नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा।  यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस + स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

ट्राईसिटी में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए JIO के प्रयासों की सराहना करते हुए कमल कुमार, सीनियर डी.डी.जी., टर्म सेल, दूरसंचार विभाग पंजाब ने कहा कि 5G की सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को तेजी से लाभ प्रदान करेंगी, क्षेत्र के विकास की तेज गति में मदद करेंगी और सरकार-नागरिक इंटरफेस को बढ़ाएंगी। इस क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों को उनकी 5G रोल आउट योजनाओं में अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News