अहम खबरः खरड़ से पूछताछ के बाद लॉरैंस बिश्नोई को गुप्त जगह ले गई पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 11:58 AM (IST)

खरड़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए आज सुबह खरड़ के सी.आई.ए. कार्यालय लाया गया। यहां लॉरेंस बिश्नोई से काफी देर पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस की गाड़ियों के काफिले में लॉरेंस को किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई को किसी दूर के स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता था। लॉरेंस बिश्नोई को आज तड़के 4.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मानसा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके बाद बिश्नोई को खरड़ लाया गया था। लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्यारोपी बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News