Mohali: बुरे फंसे वाहन चालक! डेढ़ करोड़ के कट गए चालान, जरा ध्यान दें...
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:58 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के बाद अब मोहाली में ई-चालान की शुरुआत हो चुकी है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान घर-घर भेजे जा रहे है। सरकार ने सड़क हादसों पर विराम लगाने के लिए सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है, जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ा रहा है।
पुलिस अनुसार पिछले एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के डेढ़ करोड़ के ई चालान काटे गए है। बताया जा रहा है कि 13 हजार से अधिक लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े है,जिसमें हैलमैट ना पहनने वाली महिलाओं, जेब्रा क्रासिंग का पालन न करना, रेड लाइट जंप, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल आदि के चालान काटे गए है। बता दें कि पिछले गुरुवार को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 21.60 करोड़ की लागत से सिटी सर्विलांस पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन किया था। सिस्टम चालू होने के पहले 6 घंटों के अंदर ही शहर में 3 हजार के करीब चालान काटे गए थे।
सिस्टम की पूरी जांच के लिए सैक्टर 79 में स्थित सोहाना थाने की नई बिल्डिंग में कंट्रोल रूम स्थापित किया था, जहां 24 घंटे नजर रखी जा रही है। पहले पड़ाव में शहर के 17 प्रमुख प्वाइंटस पर 351 हाई-रेजोल्यूशन सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए थे। नई व्यवस्था से पुलिस को यह फायदा होगा कि इन नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का नंबर पुलिस के पास रहेगा। यहां तक कि गाड़ी में बैठे शख्स के चेहरे की फोटो भी आएगी। इसके अलावा किस सड़क पर कोई विदेशी वाहन (दूसरे राज्य का) है, यह भी पता चल जाएगा। अगर जाम लगता है तो उस सड़क पर स्थिति संभालने में मदद मिलेगी. अगर किसी प्वाइंट पर साइड ट्रैफिक नहीं है लेकिन लाल बत्ती है तो यह सिस्टम ज्यादा भीड़भाड़ वाले साइड से ट्रैफिक निकालने में मददगार साबित होगा।