अहम खबरः परनीत कौर ने BJP में जाने का बनाया Mood, जल्द हो सकती है Entry

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पटियाला से कांग्रेस की एम.पी. परनीत कोर की जल्द भाजपा में एंट्री हो सकती है, इसके संकेत उन्होंने वीरवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उनके घर पर विजिट के दौरान दे दिए हैं।

यहां बताना उचित होगा कि मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह दुआरा कांग्रेस छोड़कर पहले अपनी पार्टी बनाई और फिर भाजपा में शामिल हो गएथे 
इस दौरान कैप्टन का बेटा रणइंद्र सिंह व बेटी जय इंद्र कोर भी उनका खुलकर साथ दे रहे हैं  लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन के हक में निकाले गए रोड शो के दौरान राजनाथ सिंह के साथ शामिल होने के अलावा परनीत कोर ने कैप्टन की पार्टी या भाजपा की गतिविधियों से दूरी बनाई हुई है। 

हालांकि कांग्रेस दुआरा पहले नोटिस जारी करने के अलावा परनीत कोर ने न तो कांग्रेस से इस्तीफा दिया और न ही कोई दूसरी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया 
जिसे सदस्यता पर खतरा होने के डर के रूप में भी देखा जा सकता है लेकिन अब लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बाकी रहने पर परनीत कोर ने खुलकर अपने परिवार के साथ भाजपा में शामिल होने का मूड बना लिया है, जिसके संकेत वीरवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की उनके घर पहुंचने पर देखने को मिले। जब परनीत कोर ने खुलेआम परिवार के सदस्यों के साथ नड्डा का स्वागत किया और पूरा समय मीटिंग में मौजूद रही, जिसकी फोटो कैप्टन के परिवार के सदस्यों के अलावा भाजपा के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि परनीत कोर आने वाले दिनों के दौरान किसी भी समय भाजपा में शामिल हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News