पंजाब में बच्चों के Aadhaar card बनाने के लेकर अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 06:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जांजुआ ने 5 साल तक के बच्चों के आधार कवरेज को बढ़ाने के लिए बुधवार को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कि इन बच्चों के आधार कार्ड राज्य में 'आम आदमी क्लीनिक' में भी रजिस्ट्रेशन किए जाएं। मुख्य सचिव जंजुआ ने आधार कार्ड परियोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के लिए आज यहां बुलाई गई यू.आई.डी. कार्यान्वयन कमेटी की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आधार कवरेज के मामले में पंजाब भारत में 5वें स्थान पर है। अब फोकस बच्चों के लिए आधार बनाने पर है, जहां कवरेज सिर्फ 44 फीसदी है। सी.एम. मान द्वारा प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 580 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

क्लिनिक में मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए अब बच्चों के आधार एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए यहां भी आधार नामांकन की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। क्लिनिक के कर्मचारियों के पास पहले से ही टैबलेट हैं। मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाडी  और स्कूल में आने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाने के काम में तेजी लाई जाए। लोगों को जागरूक किया जाए कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, घर का पता आदि अपडेट किया जाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने समिति के समक्ष आधार परियोजना की विस्तृत प्रस्तुति दी। कहा कि केवल 5-7 और 15-17 साल के बच्चों के  अनिवार्य  बायोमेट्रिक अपडेट के लिए सुविधा मुफ्त है। इसलिए रजिस्ट्रार यू.आई.डी. पंजाब द्वारा इस उम्र के बच्चों की बायोमीट्रिक अपडेट 100 फीसदी करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News