अहम खबर: पंजाब में इस दिन रुकेंगे ट्रेनों के पहिए, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 02:05 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर):  पिछले 26 नवंबर 2014 से लगातार किसान मजदूर संघर्ष कमेटी देव अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 15 दिसंबर से किसानों ने 11 जिलों के 18 टोल प्लाजा जाम किए हुए हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंढेर ने विरोध को और तेज करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि पंजाब जीरा शराब फैक्ट्री के चल रहे मोर्चे में लोगों को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा और पूरे पंजाब में इंडस्ट्री द्वारा दरियाओं और जमीन में पानी डालने से रोकने के लिए यह प्रदर्शन किया जाएगा। 26 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर बड़ा इकट्ठ किया जाएगा जोकि दिल्ली फतेह दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

केंद्र और पंजाब की मांग पर भी आवाज बलुंद की जाए। 29 जनवरी को पूरे पंजाब में तीन घंटे का कार्यक्रम होगा। 1 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेनें जाम रहेंगी। 29 जनवरी 2021 सिंघु बार्डर दिल्ली मोर्चे में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की स्टेज पर कुछ शरारती लोगों द्वारा हमला किया गया था। केंद्र और पंजाब की मांगों को लेकर गरदासपुर में 29 जनवरी का ट्रेन रोको आंदोलन जारी रहेगा, जिसमें भारत माला योजना के तहत जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे, अमृतसर वे,  किसानों को योग्य मुआवजा दिए, बिना जबरी सरकार का कब्जा रोकने संबंधी, गन्ने का बकाया और पूरा भुगतान, पर्ची वितरण कैलंडर को बिना भेदभाव के लागू करवाने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News