फिर घेरे में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला मामला, विजिलेंस ने लिया यह एक्शन
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 01:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों में फिर से हलचल देखने को मिल रही है क्योंकि विजिलेंस ने फिर से जांच तेज कर दी है। विजिलेंस द्वारा कांग्रेस सरकार के समय हुए करोड़ों के घोटालों की फाइल दोबारा खोली गई है और उक्त मामले में विजिलेंस ने मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फिर से बुलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस के समय प्लांटों के आबंटन दौरान इंप्र्वमेंट ट्रस्ट और नगर सुधार ट्रस्टों में करोड़ों का घोटाला हुआ था। उस समसय अधिकारियों को सूर्या एंक्लेव, मास्टर तारा सिंह नगर, शक्ति नगर समेत कई स्कीमों की फाइलों सहित तलब किया था और तीन अधिकारियों पर गाज गिरी थी। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
सत्ता में नई सरकार आने के बाद पिछले कुछ महीने से जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेडा ने फिर से जांच शुरू करवा दी है। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में जो 120 फाइलें गायब हो गई थीं और जो बाद में दफ्तर में ही मिल गई थीं। इनमें से भी बहुत सारी फाइलें LDP के केसों से जुड़ी हुई थीं। यह घोटाले कांग्रेस के शासनकाल में हुए। अब सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इन सबकी जांच शुरू करवा दी है। सरकार इम्प्रूवमेंट ट्रस्टों में गाड़ियों, गैजेट्स और अन्य सामान पर हुई फिजूलखर्ची की भी जांच अपने तरीके से कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here