लुधियाना में पूर्व पार्षद भी बदलने लगे रंग, लगा रहे एड़ी-चोटी का जोर

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल करने के लिए जहां मौजूदा व पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक, बड़े नेता या उनके रिश्तेदार मैदान में हैं वहीं लुधियाना में सेंट्रल को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर एक दर्जन पूर्व पार्षद भी विधायक बनने के लिए जोर लगा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का नाम शामिल है जो लगातार तीन बार पार्षद रहने के बाद दो बार विधायक बनने के बाद एक बार फिर हल्का वेस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह मौजूदा विधायकों में शामिल संजय तलवार व बैंस ब्रदर्स पहले पार्षद रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा सांसद रवनीत बिट्टू के मामा व अन्य कांग्रेसियों ने दिखाए बागी तेवर 

हालांकि पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया भी पार्षद रह चुके हैं और इस समय हल्का साउथ से अकाली दल के उम्मीदवार हैं। इस मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि तीन सीटें ऐसी है जहां तीन-तीन पूर्व पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें हल्का पूर्वी से उम्मीदवार संजय तलवार, रंजीत ढिल्लों व भोला ग्रेवाल तथा उत्तरी सीट से प्रवीन बंसल, मदन लाल बग्गा व आर.डी. शर्मा और आत्म नगर से चुनाव लड़ रहे सिमरजीत बैंस, कमलजीत कडवल व प्रेम मित्तल भी पूर्व पार्षद हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News