Covid19: पंजाब में 60 फीसदी मामले नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 08:50 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में रविवार देर शाम आए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1,100 के पार हो गई। इन मरीजों की कुल संख्या में से करीब 60 फीसदी कोरोन मरीज श्री नांदेड साहिब से वापस आए हुए अदालु हैं। 

PunjabKesari

अब तक करीब 650 श्रद्धालु टैस्ट में पॉजीटिव पए गए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 200 बद्धालु अमृतसर में पॉजीटिव मिले हैं जबकि होशियारपुर में77, नवांशहर में 63 और लुधियाना में 56 श्रद्धालु पॉजीटव पाए गए हैं। नांदेड़ साहिब से करीब 3,000 श्रद्धालु पंजाब आए थे और इनमें से एक ड्राइवर का कोरोना टैस्ट पॉजीटव पाए जाने के बाद अब सारे श्रद्धालुओं के टैस्ट करवाए जा रहे हैं।

कहां कितने श्रद्धालु Positive

अमृतसर 200

तनतारन

400
मोहाली 20
लुधियाना 50
कपूरथला 08
होशियारपुर 77
गुरदासपुर 27
फरीदकोट 03
पटियाला 27
संगरूर 06
बठिंडा 35
रोपड़ 12
मोगा 17
जालंधर 02
नवांशहर 36
फिरोजपुर 20
मुक्तसर 43
फतेहगढ़ साहिब 12
फाजिल्का 4

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News