पंजाब में युवतियां बन रही ड्रग माफियाओं का शिकार, देखें वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 08:58 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब में नशे का सेवन पहले लड़के ही करते आम देखे गए थे, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की नशे में धुत होकर दिखाई दे रही है। मामला अमृतसर का बताया जा रहा है, जहां पर एक नवविवाहित महिला नशे में धुत इस कद्र नजर आ रही है, उसे अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पाया जा रहा है।
इस तरह से पंजाब में अब ड्रग माफिया की पहुंच लड़कियों तक पहुंच गई है और उन्हें इस दलदल में धकेला जा रहा है। उक्त महिला की वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है, जोकि अंमृतसर के इलाका मकबूलपुरा की है।